scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशसिसोदिया ने दिल्ली में मॉनसून से पहले तैयारियों की समीक्षा की

सिसोदिया ने दिल्ली में मॉनसून से पहले तैयारियों की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मॉनसून के मौसम से पहले दिल्ली में तैयारियों का बृहस्पतिवार को जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों की किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपशिष्ट जल के संग्रह के लिए पुल प्रह्लादपुर में 7.5 लाख लीटर की क्षमता वाला एक ढंका हुआ हौज बनाया जा रहा है और पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में 600 अश्वशक्ति (एचपी) की क्षमता वाला एक स्थायी पंप हाउस का निर्माण किया जा रहा है, ताकि वहां जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके।

बयान के अनुसार, इसी तरह मिंटो अंडरपास को जलजमाव से बचाने के लिए एक स्वचालित पंप से लैस किया जा रहा।

बयान में कहा गया है कि इन उपायों से इन स्थानों पर मॉनसून के दौरान जलजमाव से लोगों को राहत मिलेगी।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments