scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशएसआईएस ने गोखले इंस्टीट्यूट के चांसलर पद से संजीव सान्याल को हटाने का आदेश वापस लिया

एसआईएस ने गोखले इंस्टीट्यूट के चांसलर पद से संजीव सान्याल को हटाने का आदेश वापस लिया

Text Size:

पुणे, पांच अप्रैल (भाषा) अर्थशास्त्री संजीव सान्याल को पुणे स्थित गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पालिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स (जीआईपीई) के चांसलर पद से हटाये जाने के दो दिन बाद, ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ (एसआईएस) ने आदेश वापस ले लिया है।

शनिवार को जारी एक पत्र में इसने सान्याल से पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सान्याल को शैक्षणिक स्तर में गिरावट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को पद से हटा दिया गया था।

सान्याल ने अपने जवाब में बताया कि संस्थान की मूल संस्था एसआईएस द्वारा उद्धृत एनएएसी मान्यता उस अवधि के आंकड़ों पर आधारित थी, जब वह पद पर नहीं थे।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments