scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशएसआईआर: राजस्थान में मतदाता सूची से लगभग 42 लाख नाम हटाए गए

एसआईआर: राजस्थान में मतदाता सूची से लगभग 42 लाख नाम हटाए गए

Text Size:

जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत लगभग 42 लाख नाम सूची से हटा दिए गए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कुल 5.46 करोड़ मतदाताओं में से 41.85 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा नहीं किए जा सके क्योंकि या तो उनका निधन हो चुका है, या वे स्थायी रूप से कहीं और चले गए हैं। उनके मुताबिक, वे इस प्रक्रिया के गणना चरण के दौरान मौजूद नहीं थे।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा लगभग 11 लाख मतदाता ऐसे हैं जिन्हें अपने दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।

महाजन ने कहा कि जयपुर जिले में सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments