नयी दिल्ली/गुवाहाटी, 20 सितंबर (भाषा) लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार मध्यरात्रि को सिंगापुर से यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में “बिना जीवनरक्षक जैकेट के समुद्र में तैरते समय” मौत हो गई थी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने हवाई अड्डे पर गायक का पार्थिव शरीर प्राप्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा और राष्ट्रीय राजधानी में तैनात असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
जुबिन का पार्थिव शरीर एअर इंडिया की उड़ान से सिंगापुर से दिल्ली लाया गया और मार्गेरिटा के साथ एक विशेष विमान से गुवाहाटी ले जाया जाएगा।
जुबिन का पार्थिव शरीर रविवार सुबह गुवाहाटी पहुंचने और फिर उनके आवास पर ले जाए जाने की उम्मीद है।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.