scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशसिंगापुर के राष्ट्रपति ने दो बचाव अभियानों में शामिल प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की

सिंगापुर के राष्ट्रपति ने दो बचाव अभियानों में शामिल प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, तीन अगस्त (भाषा) सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने रविवार को सिंगापुर में दो अलग-अलग बचाव अभियानों में शामिल भारतीयों समेत प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर में कहा गया है कि षणमुगरत्नम और उनकी पत्नी जेन इट्टोगी ने सिंगापुर की स्वतंत्रता के साठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित ओपन हाउस में श्रमिकों का स्वागत किया।

एक घटना में, 46 वर्षीय भारतीय ‘फोरमैन’ और उनकी टीम के सात कर्मचारियों ने 26 जुलाई को तंजोंग काटोंग रोड साउथ में एक ‘सिंकहोल’ में गिरी कार से महिला को बचाया।

एक अन्य घटना में, इसी साल अप्रैल में रिवर वैली में स्थित एक दुकान में लगी आग के दौरान 11 कर्मचारियों ने मदद की। उन्होंने जलती हुई तीसरी मंजिल से बच्चों को नीचे उतारने में मदद की थी।

द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार राष्ट्रपति थर्मन ने महिला वाहन चालक को बचाने वाले कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘आपने उनकी जान बचाई, धन्यवाद।”

महिला को बचाने वालों में, खुदाई करने वाले ऑपरेटर सथपिल्लई राजेंद्रन (56), और उनके सहकर्मी अंबाजगन वेलमुरुगन (26), पूमलाई सरवनन (28), गणेशन वीरसेकर (32) बोस अजितकुमार (26) और अरुमुगम चंदिरसेकरन (47) शामिल हैं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments