गंगटोक, नौ सितंबर (भाषा) सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेता शेरिंग वांग्दी लेप्चा ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ऐसी अटकलें हैं कि वह राज्य में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा (एसकेएम) में शामिल हो सकते हैं।
राज्य के पूर्व मंत्री एवं एसडीएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेप्चा ने पार्टी प्रमुख पवन चामलिंग को भेजे अपने त्यागपत्र में अपने इस्तीफे के लिए ‘नियंत्रण से परे परिस्थितियों’ का हवाला दिया।
लेप्चा उत्तर और पूर्वी जिलों में पार्टी के प्रभारी थे। उन्होंने 2024 का विधानसभा चुनाव नाथांग-माचोंग निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन एसकेएम की पामिन लेप्चा से 3,500 से अधिक मतों से हार गए थे।
कुछ दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात की थी, जिससे उनके सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.