गंगटोक, पांच मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के मकसद से एक हवाई अड्डे का निर्माण किए जाने की संभावना है।
यहां रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अठावले ने कहा कि राज्य की समग्र प्रगति के लिए केंद्र प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम राज्य पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय रूप से प्रगति कर रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे पूर्वोत्तर ने जबरदस्त प्रगति की है।
सिक्किम में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग कर रही है।
राज्य का एकमात्र पाकयोंग हवाई अड्डा अक्सर कम दृश्यता की समस्या से जूझता है, जिसके कारण यहां महीनों तक सेवाएं बंद रहती हैं।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.