scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशसिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की हालत स्थिर: अस्पताल

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की हालत स्थिर: अस्पताल

Text Size:

गंगटोक, 14 नवंबर (भाषा) नाक से खून आने और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की हालत शुक्रवार सुबह स्थिर रही। अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में बताया गया है कि तमांग को बृहस्पतिवार को ‘‘नाक से खून बहने और रक्तचाप बढ़ने’’ के बाद सेंट्रल रेफरल अस्पताल (सीआरएच) लाया गया था।

इसमें बताया गया कि उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उनकी हालत शीघ्र स्थिर हो गई।

सीआरएच के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री फिलहाल निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि इस समय चिंता की कोई बात नहीं है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अस्पताल मानक प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी स्थिति पर नजर रखेगा और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments