scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशगुणवत्ता मुद्दे को लेकर सिक्किम ने अन्य राज्यों से आने वाले दूध पर पाबंदी लगायी

गुणवत्ता मुद्दे को लेकर सिक्किम ने अन्य राज्यों से आने वाले दूध पर पाबंदी लगायी

Text Size:

गंगटोक, 18 जनवरी (भाषा) सिक्किम सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी पैकेटबंद और डिब्बा बंद दूध के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए राज्य में उनपर अस्थाई पाबंदी लगा दी है।

पशु पालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिक्किम के बाहर से पैकेटबंद/डिब्बाबंद दूध की खरीद-बिक्री पर बुधवार से पाबंदी लगायी गयी है।

अधिसूचना के अनुसार, सरकार के संज्ञान में आया है कि दूसरे राज्यों से आया ताजा/प्रसंस्कृत और अप्रसंस्कृत पैकेटबंद/डिब्बाबंद दूध सिक्किम में बेचा जा रहा है। निजी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा बेचे जा रहे दूध की जांच आदि में उनकी गुणवत्ता में समस्या पायी गई है।

उसमें कहा गया है कि ऐसे दूध के स्रोत का नियमन सिक्किम सरकार द्वारा नहीं किया जाता है। इसके अलावा इन पैकेटों और कैन को हाथ से छुए जाने के कारण कोविड फैलने का भी डर है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments