scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशसिख संगठनों ने वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखे

सिख संगठनों ने वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखे

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख संगठनों और अन्य लोगों से हजारों पत्र मिले हैं, जिनमें उन्होंने सिख गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत के उपलक्ष्य में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के उनकी सरकार के निर्णय की प्रशंसा की है। सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि लोगों ने इसे दुनिया भर में सिख धर्म में आस्था रखने वालों के लिए ‘गर्व’ का क्षण बताया और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि अंतिम सिख गुरु की जयंती पर पिछले महीने मोदी द्वारा की गई घोषणा की सिख समुदाय के कई नेताओं ने सराहना की।

मोदी ने कहा था, ”यह साहिबजादों के साहस और न्याय की उनकी उत्कंठा के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है।”

मोदी ने मुगलों द्वारा साहिबजादों की हत्या किये जाने के संदर्भ में कहा था, ”जिस दिन साहिबजादे जोरावर सिंह जी और साहिबजादे फतेह सिंह जी, दीवार में जिंदा चुनवाए जाने के बाद शहीद हुए थे, उस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इन दोनों महान लोगों ने धर्म के महान सिद्धांतों से पीछे हटने के बजाय मौत को तरजीह दी।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments