शिलांग, पांच अगस्त (भाषा) पूर्वी खासी हिल्स में निर्माणाधीन शिलांग-डॉकी सड़क पर हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत के बाद मेघालय सरकार ने एनएचआईडीसीएल को वहां उचित संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं।
रविवार रात शिलांग-डॉकी रोड पर रंगैन के पास एक कार के 70 फुट गहरी खाई में गिर जाने से एक गर्भवती महिला और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी।
मेघालय के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हमने इलाके में सड़क सुरक्षा की समीक्षा के बाद (संकेत चिन्ह लगाने के लिए) निर्देश जारी किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की अभी जांच चल रही है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) के मुख्य अभियंता को दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण करने और चेतावनी चिन्हों का उचित प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
सोमवार को एनएचआईडीसीएल और सड़क निर्माण कर रही निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने तिनसॉन्ग से मुलाकात की, जो स्थानीय विधायक भी हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना चालक की गलती से हुई या निर्माण कंपनी की लापरवाही से।’’
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
भाषा
सुमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.