नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को यहां ‘कर्नाटक भवन’ के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे अगले साल जून तक पूरा करने का निर्देश दिया।
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में कौटिल्य मार्ग पर स्थित ‘कर्नाटक भवन’ की मुख्य इमारत का पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धरमैया ने कर्नाटक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जून 2024 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है।
पुनर्निर्माण का काम 2020 में शुरू हुआ और इसकी अनुमानित लागत 80-85 करोड़ रुपये थी।
सूत्रों ने बताया कि परियोजना को दो साल में पूरा किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी और दिल्ली सरकार के प्रदूषण प्रतिबंधों के कारण काम में देरी हुई।
उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप, परियोजना की लागत अब बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गई है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.