scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशविषाक्त पेठा खाने से बीमार चचेरी बहनों की उपचार के दौरान मौत

विषाक्त पेठा खाने से बीमार चचेरी बहनों की उपचार के दौरान मौत

Text Size:

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), नौ जनवरी (भाषा) जिले के थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम झरसवां में कथित रूप से विषाक्त पेठा खाने से बीमार चचेरी बहनों की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, ग्राम झरसवां निवासी छोटेलाल की 18 वर्षीय पुत्री नीतू व उनके भाई रामचरित की 18 वर्षीय पुत्री कामिनी ने रविवार की रात गलती से विषाक्त पेठा खा लिया।

उनकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए जहां नीतू को मृत घोषित किए जाने पर परिजन शव घर ले आए। उधर कामिनी को भी एक अन्य निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसकी भी सोमवार सुबह मौत हो गयी।

मामले की सूचना पाकर इंस्पेक्टर राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आशुतोष मिश्रा ने बताया कि परिजनों के अनुसार, कथित रूप से विषाक्त पेठा खा लेने के कारण दोनों चचेरी बहनों को उल्टियां होने लगीं। तबियत बिगड़ने पर दोनों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, सोमवार को उनकी मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments