श्रीनगर, 17 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की और घाटी में ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ की जांच के तहत पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एसआईए, कश्मीर द्वारा स्लीपर सेल मॉड्यूल से संबंधित जांच में इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण कश्मीर में की गई छापेमारी के सिलसिले में आज मध्य और उत्तरी कश्मीर में लगभग 11 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की गई।’’
अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 01/2025 की जांच के सिलसिले में की गई।
उन्होंने कहा कि अदालत ने इस तलाशी की अनुमति दी है, जो कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की जा रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है तथा संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये आतंकी सहयोगी आतंकवादी साजिश में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, भारत विरोधी बयानों को प्रचारित करते रहे हैं, जिसका उद्देश्य न केवल भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देना है, बल्कि असंतोष, सार्वजनिक अव्यवस्था और सांप्रदायिक घृणा भड़काना भी है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.