scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशएसआईए समूह भारत-सिंगापुर की सभी उड़ानों को टीकाकरण यात्रा लेन सेवा के तौर पर संचालित करेगा

एसआईए समूह भारत-सिंगापुर की सभी उड़ानों को टीकाकरण यात्रा लेन सेवा के तौर पर संचालित करेगा

Text Size:

मुंबई, चार मार्च (भाषा) सिंगापुर एयरइलाइंस (एसआईए) समूह ने 16 मार्च से भारत से सिंगापुर जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को ‘टीकाकरण यात्रा लेन’ (वीएलटी) सेवा में परिवर्तित करने की शुक्रवार को घोषणा की।

टीकाकरण यात्रा लेन (वीटीएल) के तहत सभी पात्र यात्रियों को सिंगापुर पहुंचने पर पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी।

कंपनी ने कहा कि सिंगापुर सरकार ने अपने वीटीएल नेटवर्क का विस्तार करने का फैसला किया है जिसमें भारत के सभी शहर शामिल हैं। इसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।

फिलहाल, कंपनी भारत में आठ स्थानों से सिंगापुर के लिए उड़ानों का संचालन करती है।

कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक, दैनिक वीटीएल की मौजूदा उड़ानें चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से संचालित होना जारी रहेंगी, जबकि 16 मार्च से सिंगापुर पहुंचने वाली एसआईए की सभी अन्य भारतीय उड़नें वीटीएल सेवा के तौर पर संचालित होंगी

इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता की उड़ानें शामिल हैं।

एसआईए समूह ने कहा कि उसकी सस्ती सहयोगी कंपनी ‘स्कूट’ भी अमृतसर, कोयंबटूर, त्रिवेंद्रम, तिरुचिरप्पली और विखापत्तनम की गैर वीटीएल सेवा को वीटीएल सेवा में बदलेगी।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments