नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) गायिका श्रेया घोषाल ने बृहस्पतिवार को मुंबई में उनके संगीत समारोह की नयी तारीख की घोषणा की और बताया कि यह कार्यक्रम अब 24 मई को होगा।
इससे पहले उन्होंने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच 10 मई को होने वाले अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।
भारत ने सात मई की सुबह आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमले किये, जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।
दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच 10 मई को वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी और संघर्ष समाप्त हो गया।
घोषाल का संगीत कार्यक्रम ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा था और अब यह 24 मई को होगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर शो के पोस्टर के साथ 24 मई को नयी तारीख की घोषणा की और कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई!! नई तारीख अलर्ट: आपके प्यार, धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।
उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि वादा किया गया था, हम और मजबूत होकर वापस आ रहे हैं और प्यार व संगीत के साथ सभी के दिलों को खुश करने के लिए यहां हैं। बस कुछ ही दिनों में मिलते हैं।’
पिछले पोस्ट में गायिका ने कहा था कि वह ‘देश में हो रही वर्तमान घटनाओं के कारण’ शो को स्थगित कर रही हैं।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.