scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशश्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने एमबीवीवी के नये पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने एमबीवीवी के नये पुलिस आयुक्त से मुलाकात की

Text Size:

ठाणे, 16 दिसंबर (भाषा) श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) के नये पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी बेटी की शिकायत पर कार्रवाई में देरी का मुद्दा उठाया।

श्रद्धा के सहजीवन साथी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली स्थित फ्लैट में उसकी कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में उसने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रखा तथा तीन हफ्तों के दौरान अलग-अलग जगहों पर उन्हें फेंक दिया था।

विकास वालकर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया के साथ पांडे से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली।

इस बैठक में मौजूद एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि मुलाकात के दौरान विकास वालकर ने 2020 में उनकी बेटी द्वारा पुलिस को लिखे गये पत्र का जिक्र किया जिसमें उसने (श्रद्धा ने) आरोप लगाया था कि पूनावाला ने उसे गालियां दी, उसके साथ मारपीट की, उसकी हत्या करने की कोशिश की तथा उसके टुकड़े-टुकड़े करने की भी धमकी दी।

भाजपा पदाधिकारी के अनुसार विकास वालकर ने स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई करने में देरी का भी मुद्दा उठाया।

एमबीवीवी पुलिस प्रमुख पांडे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस किसी को भी नहीं बख्शेगी तथा गुनाहगारों के विरूद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

विकास वालकर ने नौ दिसंबर को इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। उस दिन उन्होंने मीडिया के सामने पूनावाला के लिए मृत्युदंड की मांग की थी और आरोपी के परिवार के सदस्यों की भी जांच की मांग की थी।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments