scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशएकता का प्रदर्शन: सिद्धरमैया मंगलवार को शिवकुमार के आवास पर नाश्ते के लिए पहुंचेंगे

एकता का प्रदर्शन: सिद्धरमैया मंगलवार को शिवकुमार के आवास पर नाश्ते के लिए पहुंचेंगे

Text Size:

बेंगलुरु, एक दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अपनी सरकार में एकता का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास पर नाश्ते के लिए जाएंगे।

यह मुलाकात ऐसे समय में होगी, जब राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों में तनातनी की अटकलों के बीच कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक साथ भोजन किया था।

शिवकुमार ने सोमवार शाम को पुष्टि की कि उन्होंने सिद्धरमैया को नाश्ते पर आमंत्रित किया है, ताकि कर्नाटक से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की जा सके और उन्हें मजबूत किया जा सके।

सिद्धरमैया ने इससे पहले कहा था कि उन्हें अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है और निमंत्रण मिलने पर वह जरूर जाएंगे, जबकि शिवकुमार ने कहा था कि यह उनके और मुख्यमंत्री के बीच का मामला है और वे ‘‘भाइयों’’ की तरह काम कर रहे हैं।

शिवकुमार ने बाद में शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं और मुख्यमंत्री एक टीम की तरह मिलकर काम करना जारी रखेंगे। मैंने माननीय मुख्यमंत्री को कल नाश्ते पर आमंत्रित किया है, ताकि कर्नाटक से किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए हमारे सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की जा सके और उन्हें मजबूत किया जा सके।’’

दोनों नेताओं के बीच नेतृत्व विवाद पर गतिरोध को तोड़ने के प्रयास के तहत शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर दो दिन पहले सिद्धरमैया की ओर से बुलाई गई इसी तरह की बैठक के लिए नाश्ते पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

शिवकुमार के भाई और पूर्व कांग्रेस सांसद डीके सुरेश पार्टी आलाकमान से कथित तौर पर मुलाकात के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। वह भी सोमवार को बेंगलुरु लौट आए।

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments