scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशनशीले पदार्थों के अवैध निर्यात के लिए पालघर की फार्मा कंपनी को कारण बताओ नोटिस

नशीले पदार्थों के अवैध निर्यात के लिए पालघर की फार्मा कंपनी को कारण बताओ नोटिस

Text Size:

पालघर, 23 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने नशीले पदार्थों के कथित अवैध निर्यात के लिए यहां की एक दवा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है।

एफडीए ने एक बयान जारी कर कहा कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद केंद्र और राज्य सरकार के औषधि निरीक्षकों की एक संयुक्त टीम ने पालघर स्थित एवियो फार्मास्यूटिकल्स पर छापा मारा, जो कथित तौर पर इन दवाओं के निर्यात में शामिल है।

हालांकि, एवियो फार्मास्यूटिकल्स ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह जांच में सरकारी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

एफडीए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह कार्रवाई बीबीसी की एक रिपोर्ट के बाद की गई, जिसमें बताया गया था कि भारत में निर्मित टैपेंटाडॉल और कैरीसोप्रोडॉल को अवैध रूप से अफ्रीकी देशों में निर्यात किया जा रहा है, जहां उनका मनोरंजन के लिए दुरुपयोग किया जाता है।

बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने कंपनी के सभी मौजूदा स्टॉक को जब्त कर लिया है, आगे उत्पादन पर रोक लगा दी है और पालघर में कंपनी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा रंजन पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments