scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में पुरुष 50M राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे ऐश्वर्य और संजीव

टोक्यो ओलंपिक में पुरुष 50M राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे ऐश्वर्य और संजीव

इसके साथ ही भारतीय निशानेबाजों का टोक्यो ओलंपिक से बिना पदक जीते लौटना भी तय हो गया. भारतीय निशानेबाज पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी एक भी पदक नहीं जीत पाए थे.

Text Size:

टोक्यो: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत सोमवार को यहां पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे जिससे रियो ओलंपिक के बाद टोक्यो ओलंपिक से भी भारतीय निशानेबाजों का खाली हाथ लौटना तय हो गया.

ऐश्वर्य असाका निशानेबाजी रेंज में नीलिंग में 397, प्रोन में 391 और स्टैंडिंग में 379 अंक से कुल 1167 अंक जुटाकर 21वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गए.

अनुभवी निशानेबाज राजपूत ने भी निराश किया और नीलिंग में 387, प्रोन में 393 तथा स्टैंडिंग में 377 अंक से कुल 1157 अंक जुटाए. वह 39 निशानेबाजों के बीच 32वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए.

पचास मीटर राइफल थ्री पोजीशन में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग तीनों वर्ग की 10-10 निशानों की चार-चार सीरीज होती है. निशानेबाज प्रत्येक सीरीज में अधिकतम 100 अंक हासिल कर सकता है. क्वालीफिकेशन के बाद शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में जगह बनाते हैं.

इसके साथ ही भारतीय निशानेबाजों का टोक्यो ओलंपिक से बिना पदक जीते लौटना भी तय हो गया. भारतीय निशानेबाज पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी एक भी पदक नहीं जीत पाए थे.

भारत ने लंदन 2012 ओलंपिक में विजय कुमार के रजत और गगन नारंग के कांस्य पदक के रूप में दो पदक जीते थे.


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम


 

share & View comments