scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशशिवकुमार ने प्रधानमंत्री से बेंगलुरु में बुनियादी ढांचे के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की मदद मांगी

शिवकुमार ने प्रधानमंत्री से बेंगलुरु में बुनियादी ढांचे के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की मदद मांगी

Text Size:

बेंगलुरु, 10 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेंगलुरु में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया।

शिवकुमार ने बेंगलुरु मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को धन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए एक पत्र सौंपा।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि कर्नाटक देश में दूसरा सबसे अधिक कर देने वाला राज्य है, जो राष्ट्रीय खजाने में प्रतिवर्ष लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान देता है, इसलिए मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली के समान ही बेंगलुरु को भी वित्तीय सहायता प्रदान करे, जिससे यह शहर वास्तव में एक वैश्विक महानगर के रूप में उभर सके।’’

शिवकुमार के अनुसार, शहरी सुरंगों, बेंगलुरु व्यावसायिक गलियारे, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्रों, मेट्रो लाइनों के साथ एलिवेटेड सड़कों, फ्लाईओवर, अतिरिक्त पेयजल परियोजनाओं, वर्षा जल नालों के ऊपर नयी सड़कों और क्षेत्रीय ‘रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के निर्माण के लिए अनुमानित 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।

प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र की एक प्रति रविवार को मीडिया प्रतिष्ठानों को भी भेजी गई, जिसमें वित्त पोषण की आवश्यकता वाली परियोजनाओं पर एक विस्तृत नोट भी शामिल है।

भाषा

नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments