scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशशिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने राज ठाकरे से मुलाकात की

शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने राज ठाकरे से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों दल मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं।

पिछले तीन दिनों में राउत, दादर स्थित राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पर दूसरी बार पहुंचे हैं।

महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं।

शुक्रवार को मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने कहा था कि चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि गठबंधन की आधिकारिक घोषणा कब होगी।

शिवसेना (उबाठा) के नेता अनिल परब ने शुक्रवार को राज ठाकरे से मुलाकात की थी।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments