scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशशिवसेना नेता ने मुंबई उपनगर में झुग्गी पुनर्विकास की दो परियोजनाओं में ‘हाउसिंग जिहाद’ का आरोप लगाया

शिवसेना नेता ने मुंबई उपनगर में झुग्गी पुनर्विकास की दो परियोजनाओं में ‘हाउसिंग जिहाद’ का आरोप लगाया

Text Size:

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोमवार को दावा किया कि मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में झुग्गी पुन:विकास की दो परियोजनाओं में कुछ बिल्डरों ने हिंदुओं के मकान मुसलमानों को देने की साजिश रची है, जिसे उन्होंने ‘‘हाउसिंग जिहाद’’ करार दिया।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निरुपम ने आरोप लगाया कि ये बिल्डर शहर की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई के उपनगर जोगेश्वरी में झुग्गी पुनर्विकास की दो परियोजनाओं में बिल्डरों ने हिंदुओं के घर मुसलमानों को देने की साजिश रची है। इस ‘हाउसिंग जिहाद’ के जरिए, बिल्डर शहर की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।’’

निरुपम ने दावा किया कि पुनर्विकास के बाद जोगेश्वरी-ओशिवरा के पैराडाइज जोन में घरों की संख्या 44 से बढ़कर 95 हो गई है। जोड़े गए सभी 51 नए घर कथित तौर पर मुसलमानों को आवंटित किए जा रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि इनमें से 30 घर बिल्डर अब्दुल गनी किताबुल्लाह के दो बेटों के नाम पर आवंटित किए गए हैं।

निरुपम ने आरोप लगाया कि मुसलमानों द्वारा पूर्व में हिंदुओं के स्वामित्व वाले घरों को खरीदने के कारण अब पूरा इलाका मुस्लिम बहुल हो गया है।

श्री शंकर झुग्गी पुनर्विकास योजना में 67 घर थे, जिनमें केवल छह मुस्लिम परिवार रहते थे। लेकिन पुनर्विकास के बाद, घरों की संख्या बढ़कर 123 हो गई, और अतिरिक्त घर कथित तौर पर मुसलमानों को बेच दिए गए हैं।

निरुपम ने दावा किया कि इस जमीन पर पहले एक गणेश मंदिर और एक देवी मंडप के लिए जगह थी, जिसे अब हटा दिया गया है और एक मदरसा स्थापित किया गया है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments