औरंगाबाद, 29 जुलाई (भाषा) शिवसेना के एक बागी विधायक ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना के उपनेता अर्जुन खोतकर 31 जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में शामिल होंगे।
पूर्व मंत्री एवं औरंगाबाद जिले की सिल्लोड सीट से विधायक अब्दुल सत्तार ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह दावा किया।
जालना जिले से संबंध रखने वाले खोतकर 2014-19 के दौरान देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे। हाल में उन्हें पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना का उपनेता नियुक्त किया था।
सत्तार ने कहा, ‘‘खोतकर (बागी खेमे में शामिल होने के बारे में) उलझन में थे , लेकिन मैंने उनकी उलझन दूर की। अब वह 31 जुलाई को सिल्लोड में एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होंगे। उनके साथ ही स्थानीय बाजार समिति के कई सदस्य, पूर्व पार्षद भी शिंदे खेमे में शामिल होंगे।’’
सत्तार ने पूर्व में कहा था कि शिवसेना को लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के खिलाफ खोतकर को खड़ा करना चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर सत्तार ने कहा ‘‘जालना लोकसभा सीट को लेकर हमारा दावा अब भी वही है। लेकिन अब राज्य में राजनीतिक स्थिति बदल गई है।’’
भाषा
शफीक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.