scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशशिमला एसपी ने मुख्यमंत्री की सहमति से संवाददाता सम्मेलन किया: भाजपा नेता जयराम ठाकुर

शिमला एसपी ने मुख्यमंत्री की सहमति से संवाददाता सम्मेलन किया: भाजपा नेता जयराम ठाकुर

Text Size:

शिमला, एक जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को दावा किया कि शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने 24 मई को जो संवाददाता सम्मेलन किया था, वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इशारे पर किया गया था।

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों पर निशाना साधा था।

गांधी ने यह संवाददाता सम्मेलन हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत की जांच उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के बाद की।

यहां रविवार को ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा कि पहले दिन से ही यह स्पष्ट था कि सरकार मामले की सीबीआई जांच से बच रही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने दावा किया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार सीबीआई के साथ सहयोग करने को अनिच्छुक रही थी।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments