scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशशिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, लोगों से मास्क पहनने की अपील की

शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, लोगों से मास्क पहनने की अपील की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने ‘‘बेवफा सनम’’, ‘‘खुदा गवाह’’ और ‘‘गोपी किशन’’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!’’

शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके पोस्ट पर ‘‘जल्द ठीक हो जाएं’’ टिप्पणी की।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और निकी अनेजा वालिया ने भी शिल्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

शिल्पा हाल में रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ के 18वें संस्करण में नजर आई थीं।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments