scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशशिबू सोरेन का पार्थिव शरीर शाम को रांची लाया जाएगा: झामुमो

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर शाम को रांची लाया जाएगा: झामुमो

Text Size:

रांची, चार अगस्त (भाषा) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से रांची लाया जाएगा। झामुमो के एक नेता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सोरेन का पार्थिव शरीर रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘गुरुजी का पार्थिव शरीर शाम करीब साढ़े पांच बजे रांची लाया जाएगा। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर मोराबादी स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। मंगलवार सुबह पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गुरुजी का निधन पार्टी और झारखंड के लोगों, विशेषकर आदिवासियों, मूल निवासियों, पीड़ितों, वंचितों, दलितों, मजदूरों और किसानों के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’’

भट्टाचार्य ने कहा कि सोरेन ने अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों के विरुद्ध संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी।

उन्होंने कहा, ‘‘गुरुजी ने हमेशा अज्ञानता के विरुद्ध शिक्षा, शोषण के विरुद्ध संघर्ष और सम्मानपूर्ण जीवन के लिए संघर्ष का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएँ एक मजबूत स्तंभ बनी रहेंगी, जो पार्टी के प्रत्येक सदस्य को सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कभी हार न मानने के लिए प्रेरित करेंगी।’’

इस बीच, सोमवार को रांची स्थित झामुमो मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्टी संरक्षक के सम्मान में कार्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया।

जुगसलाई से विधायक मंगल कालिंदी और गुमला से विधायक भूषण तिर्की समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में मौजूद थे।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments