scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशशिबू सोरेन ने दशकों तक आदिवासियों के अधिकारों के लिए काम किया : अमित शाह

शिबू सोरेन ने दशकों तक आदिवासियों के अधिकारों के लिए काम किया : अमित शाह

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने राज्य में आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए दशकों तक संघर्ष किया।

सोरेन (81) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सोरेन के निधन की खबर बेहद दुखद है।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (सोरेन ने) झारखंड में आदिवासी समुदाय के अधिकारों और सशक्तीकरण के लिए दशकों तक संघर्ष किया। अपने सरल व्यक्तित्व और विनम्र स्वभाव से वह आम जनता से जुड़े रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल सोरेन परिवार, उनके प्रशंसकों और समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति, शांति, शांति।’’

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments