scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशछह राज्यों में जल जीवन मिशन, स्वच्छ मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करेंगे शेखावत

छह राज्यों में जल जीवन मिशन, स्वच्छ मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा करेंगे शेखावत

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जल जीवन मिशन (जेजेएम) और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत हुई प्रगति की समीक्षा के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और 6 राज्यों के मंत्रियों के साथ एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह सम्मेलन 9 मार्च को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, राज्य के मंत्रियों के साथ-साथ ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस सम्मेलन के बारे में कहा, ‘ महिलाओं की ‘हर घर जल’ योजना में एक महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि वे प्राथमिक हितधारक हैं और इस योजना की शुरुआत से ही इसमें शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि महिलाएं योजना, निगरानी का हिस्सा हैं और समय-समय पर पानी की गुणवत्ता परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षण भी प्राप्त करती हैं।

बयान के अनुसार, जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के कार्यान्वयन में जिन मुद्दों और चुनौतियों का सामना किया जा रहा है, उन पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।

भाषा दीपक दीपक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments