scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशशेखर सुमन ने अपने दिवंगत बेटे आयुष सुमन को याद करते हुए भावुक पोस्ट किया

शेखर सुमन ने अपने दिवंगत बेटे आयुष सुमन को याद करते हुए भावुक पोस्ट किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन ने अपने दिवंगत बेटे आयुष सुमन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा और कहा कि उसके बिना जीवन अब भी अधूरा लगता है।

आयुष सुमन का जन्म 1984 में हुआ था और 1995 में हृदय रोग के कारण आयुष की मृत्यु हो गई थी। उस समय आयुष की उम्र 11 वर्ष थी।

शेखर सुमन ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत बेटे की एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘प्यारे आयुष को याद कर रहा हूं। हर पल तुम्हारी याद आती है। तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है। थोड़े से समय में ही तुमने हम सबको बहुत सारी खुशियां दीं।’

शेखर ने कहा कि परिवार अब भी अपने बच्चे को खोने के सदमे से उबर नहीं पाया है।

अभिनेता अध्ययन सुमन उनके छोटे पुत्र हैं।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments