नई दिल्ली : टीवी कलाकार तुनिषा शर्मा के मौत के मामले में उनकी मां द्वारा लगाए गए आरोपों का शीज़ान खान के परिवार ने खारिज किया है. सोमवार को शीज़ान के बहन और को-एक्टर शफक नाज़ और फलक नाज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शीज़ान खान ड्रग्स नहीं लेते थे. उन्होंने मामले में धर्म को घसीटे जाने की आलोचना की.
तुनिषा ने पिछले सप्ताह पालघर में टेलीविजन सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
शीज़ान खान की बहन शफक नाज़ ने कहा, ‘ये आरोप निराधार और गलत हैं. शीज़ान कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करते थे. तुनिषा शर्मा की मां की ओर से लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है.’
शफक नाज़ और को-एक्टर फलक नाज ने कहा कि तुनिषा की मां ने माना है कि वह तुनिषा की उपेक्षा करती थीं, उसने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. तुनिषा का डिप्रेशन उसके बचपन के ट्रॉमा की वजह से था.
शीज़ान की बहन और को-एक्टर शफक नाज़ ने कहा हिजाब में तुनिषा की वायरल हो रही तस्वीर शो के सेट की है जो शूट का हिस्सा थी. इसे देखा जा सकता है. हमने उसे कभी हिजाब नहीं पहनाया, यह चैनल की तरफ से था.
फलक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इससे हमारा दिल टूट गया है कि कैसे हमारी खामोशी को कमजोरी समझा लिया गया है. शायद इसे ही वे ‘घोर कलियुग’ कहते हैं.’ चीजों को रिपोर्ट करने से पहले कुछ मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां गई? जनता का सामान्य समझ कहां है? शीज़ान को नीचा दिखाने वाले सभी लोगों को- अपने आप से यह पूछना चाहिए – क्या आप हालात के आधार पर बात कर रहे हैं, या आप धर्म को लेकर नफरत से बात कर रहे हैं? या आप पिछली घटनाओं के प्रभाव में बात कर रहे हैं? जागरूक बने रहो, लोग! मीडिया के एक वर्ग का पत्रकारिता का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वह केवल टीआरपी के आधार पर काम करता है. और आप उनके उपभोक्ता हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम भी नोटिस करते हैं, और जनता के साथ-साथ हम उन मीडिया पोर्टल्स के लिए भी बहुत आभारी हैं, जो झूठे नैरेटिव्स देखने में सक्षम हैं – हमें आप जैसे और लोगों की जरूरत है. लेकिन कुल मिलाकर, यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि ये लोग लगातार शीज़ान को इस तरह बदनाम कर रहे हैं. कहानियां गढ़ने से लेकर मामले में धर्म को घसीटने और 15 मिनट की प्रसिद्धि के लिए हमारे परिचित होने का दावा करने वाले रैंडम लोगों तक. इस स्थिति ने वास्तव में दिखाया है कि कुछ इंसान किसी को बदनाम करने के लिए कितने घिनौने हो सकते हैं. भगवान तुनिषा को आशीर्वाद दे, और आशा करती हूं कि वह अब बेहतर जगह पर है.’
यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी की दाढ़ी चर्चा का विषय क्यों बनी हुई है
मां ने लगाया है हत्या का आरोप
गौरतलब है कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया था उनकी बेटी की मौत हत्या का मामला हो सकती है. उन्होंने तुनिषा के सह-अभिनेता शीज़ान खान और उसके परिवार पर उनकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश का भी आरोप लगाया था.
तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के शीज़ान खान के साथ रिश्ते थे. उन्होंने कहा कि तुनिषा ने खान के मोबाइल फोन की जांच की थी, लेकिन हाल में उसे गहरा झटका लगा जब उसकी व्हाट्सएप चैट किसी अन्य महिला के साथ मिली थी. वनिता ने कहा कि जब तुनिषा ने खान से इस बारे में बात की, तो उसने उसे यह कहते हुए थप्पड़ मार दिया था कि वह जो चाहे, करने के लिए आजाद है.
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ शो में काम कर रहीं 21 साल की तुनिषा 24 दिसंबर को पालघर के वसई के पास धारावाहिक के सेट पर शौचालय में लटकी मिली थीं. खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था. खान फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.
तुनिषा की मां ने ठाणे जिले के भाईंदर में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘तुनिषा उनमें से नहीं थी जो आत्महत्या कर सकती थी. जिस दिन उसकी मृत्यु हुई, उसने मुझसे कहा था कि वह दो दिन के लिए क्रिसमस मनाने चंडीगढ़ जाना चाहती है.’
उन्होंने कहा, ‘यह हत्या का मामला हो सकता है. शीज़ान खान द्वारा तुनिषा (शव) को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाना संदिग्ध है. उस 15 मिनट में क्या हुआ, इसकी जांच की जरूरत है.’
वनिता के अनुसार, जब तुनिषा ने पहली बार उन्हें बताया कि वह खान को पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है, तो उन्होंने अपनी बेटी से कहा था कि वह अपने करियर पर ध्यान दे और इसके बारे में बाद में फैसला करे. वनिता ने कहा था, ‘शीज़ान ने तुनिषा से महंगे तोहफे़ मांगे. वह उसे काफी महंगे तोहफे़ देती थी. दोनों अक्सर एक-दूसरे के परिवारों के घर पर रहते थे. हालांकि, बाद में वे अलग हो गए थे.’
तुनिषा की मां ने कहा था कि जब उन्होंने निजी रूप से खान से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकता. वनिता ने कहा था, ‘तुनिष की मौत से एक दिन पहले, मैंने पाया कि वह परेशान और उदास थी. मैंने उसे आराम करने की सलाह दी थी.’
वनिता शर्मा ने कहा था कि तुनिषा बहुत संवेदनशील थी. तुनिषा की मां ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में तुनिषा का व्यवहार बदलने लगा था, वह खान के परिवार के करीब आ रही थी और उनके रीति-रिवाजों का पालन भी कर रही थी. वनिता ने कहा था, ‘शीज़ान के परिवार वाले भी उसके साथ घुलमिल कर रहते थे. इससे संकेत मिला कि वह धीरे-धीरे बदल रही थी. यह धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला हो सकता है.’
वनिता ने आरोप लगाया था कि पूरे प्रकरण के लिए खान की मां भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने मांग की थी कि खान के परिवार के सदस्यों को मामले में आरोपी बनाया जाए. शुक्रवार को तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने पुलिस से ‘हत्या’ के पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करने का आग्रह किया था.
(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: बीजद के 25 साल- क्या है पार्टी, अध्यक्ष, ओडिशा के CM नवीन पटनायक को सफल बनाने वाला मूलमंत्र