मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार का मंगलवार को आंख का ऑपरेशन होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने यह जानकारी दी।
अजित पवार ने एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि उनके चाचा कार्यक्रम में नहीं आ सके, क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
शरद पवार (82) को राकांपा के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे के विधानमंडल में भाषणों पर एक पुस्तक का विमोचन करना था।
अजित पवार ने कहा, ‘‘आज पवार साहेब को इस पुस्तक का विमोचन करना था, लेकिन कल उनकी आंख का ऑपरेशन होना है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, इसलिए वह आ नहीं सके।’’
उन्होंने कहा कि राकांपा अध्यक्ष की कुछ समय पहले भी एक आंख की सर्जरी हुई थी।
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
