नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान के लिए अगले सप्ताह चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
पुणे स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सरहद द्वारा आयोजित यह पुरस्कार 29 जुलाई को यहां न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
एनजीओ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार गडकरी को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
महाराष्ट्र निवासी देशमुख 1943 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय थे और उन्होंने 1950 से 1956 तक वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
पहला चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार पूर्व राजनयिक धनंजय मुले को प्रदान किया गया।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.