scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशशक्तिकांत दास एक बार फिर RBI के गवर्नर बने, 2024 तक बढ़ाई सेवा

शक्तिकांत दास एक बार फिर RBI के गवर्नर बने, 2024 तक बढ़ाई सेवा

दास 2018 मे RBI के 25वां गवर्नर नियुक्त किये गये थे. तब उनका कार्यकाल तीन वर्ष का था. दूसरा कार्यकाल मिलने से वह अब दिसंबर 2024 तक RBI के गवर्नर रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को दिसंबर 2024 तक के लिए तीन वर्ष का सेवा विस्तार दिया है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई.

दास को 11 दिसंबर 2018 को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था. तब उनका कार्यकाल तीन वर्ष का था.

आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सरकार दास को आरबीआई के गवर्नर के रूप में पुन: नियुक्त कर रही है. उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर 2021 के बाद से तीन वर्ष के लिए की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की एक बैठक में यह निर्णय किया गया.

तीन वर्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने से दास अब दिसंबर 2024 तक आरबीआई के गवर्नर रहेंगे.


यह भी पढ़े: कैसे भारत NBFC को संकट से उबारने के लिए दिवाला कानून का सफल इस्तेमाल कर रहा


 

share & View comments