scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशभारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी शाहरुख खान की 'पठान'

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी शाहरुख खान की ‘पठान’

सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा कि दर्शकों ने ‘पठान’ फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है वह ऐतिहासिक है और यह बॉक्स ऑफिस परिणाम में झलकता है.

Text Size:

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “पठान” भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह जानकारी दी.

वाईआरएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, “फिल्म भारत में 529 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसमें से 511.70 करोड़ रुपये फिल्म ने हिंदी में कमाए हैं जबकि दूसरी भारतीय भाषाओं में वह 18.26 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 1,028 करोड़ रुपये रही है. इनमें से उसने 641.50 करोड़ रुपये भारत जबकि 386.50 करोड़ रुपये दूसरे देशों में कमाए हैं. ”

यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज होने के बाद छठे शुक्रवार को भारत में 1.07 करोड़ रुपये कमाई की. इसमें से उसने 1.05 करोड़ रुपये हिंदी जबकि 0.02 करोड़ रुपये दूसरी भाषाओं में कमाए हैं.

आनंद ने एक बयान में कहा कि दर्शकों ने ‘पठान’ फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है वह ऐतिहासिक है और यह बॉक्स ऑफिस परिणाम में झलकता है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 12वीं बोर्ड गणित का पेपर लीक, 3 छात्रों सहित चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


 

share & View comments