scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशशाहीन बाग शूटर को 'आप' का सदस्य बताने वाले अधिकारी को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्य से रोका

शाहीन बाग शूटर को ‘आप’ का सदस्य बताने वाले अधिकारी को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्य से रोका

दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भेजे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि देव का यह कदम पूरी तरह से अवांछित था और उनके इस व्यवहार से ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने पर असर पड़ेगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजेश देव के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उनका बयान ‘पूरी तरह अवांछित’ था. आयोग ने उन्हें चुनावी कार्य से रोक दिया है.

गौरतलब है कि देव ने मीडिया के साथ जांच का ब्यौरा साझा किया था जिसमें शाहीन बाग के शूटर का संबंध आम आदमी पार्टी से बताया गया था.

दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भेजे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि देव का यह कदम पूरी तरह से अवांछित था और उनके इस व्यवहार से ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने पर असर पड़ेगा.’

देव ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि शाहीन बाग में शनिवार को गोलीबारी करने वाला कपिल बैसला आप का सदस्य है.

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया.

आयोग ने दिल्ली पुलिस को बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक अनुपालन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

कपिल बैसला के पिता ने कहा ‘बेटा आप सदस्य नहीं’, पुलिस बोली ‘उसने माना-आप में शामिल हुआ था’

शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक हवा में गोली चलाने वाले कपिल बैसला के पिता गजे सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उनके बेटे का आम आदमी पार्टी (आप) से कोई संबंध नहीं है. एक दिन पहले पुलिस ने कहा था कि 25 वर्षीय युवक दिल्ली में सत्तारूढ़ दल का सदस्य है.

पुलिस ने यह भी कहा था कि बैसला और उसके पिता वर्ष 2019 की शुरुआत में आप में शामिल हुए थे. बैसला ने एक फरवरी को शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक हवा में गोलियां चलाई थीं.

दूसरी ओर, विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) प्रवीर रंजन ने बुधवार को कहा कि कपिल बैसला ने जांच के दौरान स्वीकार किया है कि वह पिछले वर्ष आप में शामिल हुआ था.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उसके आप में शामिल होने की तस्वीरें उपलब्ध हैं और ये जांच के दौरान पुलिस को भी प्राप्त हुईं.

रंजन ने दावा किया, ‘शाहीन बाग में गोलियां चलाने वाले कपिल ने जांच में यह स्वीकार किया है कि उसने और उसके पिता ने मई 2019 में आप की प्राथमिक सदस्यता ली थी.’

गजे सिंह पहले बहुजन समाज पार्टी के सदस्य थे. हालांकि 2012 में निकाय चुनाव हारने के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी. उन्होंने 2008 दिल्ली विधानसभा चुनाव जंगपुरा से बसपा के टिकट पर लड़ा था और हार गए थे.

उन्होंने कहा, ‘पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एक कार्यक्रम हो रहा था जहां दल्लूपुरा के लोगों को आमंत्रित किया गया था. मैं भी अपने बेटे के साथ वहां गया. आप के नेताओं ने हमारा स्वागत किया और आप की टोपी पहनाई. इसका यह मतलब नहीं हुआ कि हम आप सदस्य हैं.’

बैसला परिवार के सदस्यों का कहना है कि अगर आप ने गजे सिंह और उनके बेटे को शामिल किया था तो इससे संबंधित पत्र तथा अन्य सबूत होने चाहिए.

पुलिस, चुनाव आयोग अधिकारियों ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मतदान करने की अपील की

चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को शाहीन बाग इलाके का निरीक्षण किया और बीते 50 दिन से चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों से आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की.

दिल्ली चुनाव आयोग ने शाहीन बाग इलाके में आने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ श्रेणी में रखा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण रेंज) देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे चुनाव में भागीदारी करेंगे.

share & View comments