डिब्रूगढ़ (असम), 29 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगें, जहां वह सरकारी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाह शाम को डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम ऊपरी असम जिले के मनोहरी रिसॉर्ट में करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।’’
शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह डिब्रूगढ़ शहर में असम विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे जिसके निर्माण पर कुल 284 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित एक विज्ञापन के अनुसार, इस परियोजना में विधानसभा भवन, विधायक आवास, 800 लोगों की क्षमता वाला सभागार और 400 लोगों की क्षमता वाली बैरकें होंगी।
विज्ञापन में कहा गया है कि यह परियोजना अगले 30 महीने के भीतर तैयार हो जाएगी।
शाह डिब्रूगढ़ में एक आधुनिक विविध खेल परिसर के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे।
डीआईपीआर ने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 238 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक इनडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, फुटबॉल मैदान, मुख्य दीर्घा, टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट और हॉस्टल शामिल हैं।’’
डीआईपीआर के अनुसार, ‘‘इसके बाद शाह खेल परिसर के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे, जिसमें 30,000 लोगों के लिए अतिरिक्त बैठने की जगह, एक मुख्य खेल का मैदान, एथलेटिक ट्रैक और लिफ्ट होंगी। इस पर 209 करोड़ रुपये की लागत आएगी।’’
इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष योजना के तहत असम की आर्द्रभूमि के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार के लिए कुछ परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से शुरुआत करेंगे।
भाषा सुरभि संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
