जम्मू, 19 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की प्रशंसा करते हुए शनिवार को अर्धसैनिक बल को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के वास्ते एक खाका (रोडमैप) तैयार करने को कहा।
शाह यहां मौलाना आजाद स्टेडियम में सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे। यह पहली बार है जब सीआरपीएफ के दिल्ली-एनसीआर में स्थित मुख्यालय के बाहर परेड का आयोजन किया गया है।
शाह ने सीआरपीएफ दिवस परेड में कहा, ‘‘सीआरपीएफ न केवल एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है बल्कि देश का हर बच्चा इसे अपनी बहादुरी और साहस के लिए प्यार करता है। जब भी देश में कहीं भी दंगे होते हैं, सीआरपीएफ की तैनाती लोगों को संतुष्टि देती है।’’
उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ को जो प्यार और सम्मान मिला है, वह उसके जवानों के बलिदान और समर्पण के कारण है।
शाह ने कहा, ‘‘चाहे वह मध्य भारत का नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो, कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद हो या पूर्वोत्तर में उग्रवादी ताकतें, सीआरपीएफ ने ऐसे समूहों को खत्म करने और तीनों क्षेत्रों में शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने देशभर में एक सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में तीन क्षेत्रों में सीआरपीएफ को फिर से तैनात करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हम शांति बहाल करने में सक्षम होंगे और अगर ऐसा होता है, तो इसका श्रेय सीआरपीएफ जवानों को जाएगा।’’
शाह ने कहा कि 1990 के दशक में एक समय था जब पूर्वोत्तर में उग्रवाद और कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अपने चरम पर था और देश में हर कोई चिंतित था। उन्होंने कहा, ‘‘दो दशकों के भीतर, सीआरपीएफ ने अपने समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जो अब खत्म होने के कगार पर हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री के रूप में, मैं तीन क्षेत्रों के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में आपके द्वारा दिखाई गई बहादुरी को बधाई देता हूं। यह आपके पेशेवर तरीके से स्थिति को संभालने के कारण है कि देशवासी शांतिपूर्ण माहौल में सांस ले पा रहे हैं।’’
शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को पांच खरब (ट्रिलियन) अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और आंतरिक सुरक्षा मजबूत होने पर यह हासिल किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सीआरपीएफ की भूमिका से संतुष्ट हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह से बल का आधुनिकीकरण और नवीनतम उपकरण खरीदकर आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ को एक आधुनिक, सक्षम और प्रभावी बल बनाना होगा।
शाह ने कहा, ‘‘हमें इस दिशा में काम करना है और मुझे पूरा भरोसा है कि कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ इसे आगे बढ़ाएगी।’’उन्होंने देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में सीआरपीएफ के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘‘चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, बल की सबसे बड़ी भूमिका होती है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आत्मा हैं।’’
गृह मंत्री ने त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की भी प्रशंसा की और कहा कि न्यूनतम बल का उपयोग करके दंगों से निपटना इसके प्रशिक्षण को दिखाता है।
भाषा देवेंद्र उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.