मेहसाणा, दो मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के पिलवई गांव में एक स्कूल न्यास के विद्या भवन और सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया और एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने श्री सुन्दरलाल मंगलदास शाह सांस्कृतिक भवन और श्री अनिलचन्द्र गोकलदास शाह विद्या भवन का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण शेठ गिरधरलाल चुन्नीलाल हाई स्कूल न्यास द्वारा पिलवई में पूर्व छात्रों की स्मृति में किया गया है।
इसके बाद शाह ने विद्या भवन में कक्षाओं, कंप्यूटर प्रयोगशाला आदि का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत की।
एक न्यासी ने बताया कि यह स्कूल 1927 से संचालित है और इसका शताब्दी समारोह 2026 में मनाया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अपने बेटे एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह समेत परिवार के साथ पिलवई स्थित भगवान गोवर्धननाथजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसमें कहा गया है कि वह और उनके परिजन उस धार्मिक समारोह में मौजूद थे जब भगवान गोवर्धननाथजी की मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया गया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री ने जन कल्याण के लिए भगवान गोवर्धननाथजी की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।’’
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.