नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ लोगों के देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति और नेतृत्व के बिना इस गति से कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान चलाना संभव नहीं था।
शाह ने 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती खुराक देने की शुरुआत करने के लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मोदी भारत के हर भारतीय के सुरक्षित व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हेतु संकल्पबद्ध हैं और उनके नेतृत्व में बुधवार से कोविड टीकाकरण का एक नया अभियान शुरू किया गया। शाह ने ट्वीट किया, “इस आयुवर्ग के सभी लोग टीका अवश्य लगवायें।”
भाषा यश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.