नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ने में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
शाह ने कहा कि विषम मौसम की स्थिति का सामना करते हुए आईटीबीपी के जवानों ने माउंट मकालू की चोटी पर ‘तिरंगा’ फहराया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा 150 किलोग्राम कचरा हटाया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर चढ़ने में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए आईटीबीपी के जवानों को बधाई।’
गृह मंत्री ने आईटीबीपी के जवानों के साहस और प्रतिबद्धता की भी सराहना की।
माउंट मकालू नेपाल में हिमालय की महालंगुर श्रेणी में स्थित है।
भाषा
योगेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.