scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशएसजीपीसी सिख कैदियों के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुद्वारों में बोर्ड लगवाएगा

एसजीपीसी सिख कैदियों के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुद्वारों में बोर्ड लगवाएगा

Text Size:

अमृतसर, 23 जुलाई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शनिवार को कहा कि वह ‘सिख कैदियों’ के बारे में जानकारी देने के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारों और शैक्षणिक संस्थाओं में बोर्ड लगवाएगा।

एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अकाल तख्त जत्थेदार के निर्देश के बाद गुरुद्वारों और इसके प्रबंध वाले शिक्षण संस्थानों में इन बोर्ड को लगाने का निर्णय लिया गया।

शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के प्रमुख ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘सरकारों द्वारा ‘बंदी सिंह’ (सिख कैदियों) के साथ किए जा रहे अन्याय और अत्याचारों के बारे में संगत (समुदाय) को सूचित करने के उद्देश्य से बोर्ड लगाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि ये बोर्ड गुरुद्वारों के मुख्य प्रवेश द्वार और शिक्षण संस्थानों में उपयुक्त स्थानों पर लगाए जाएंगे। धामी ने कहा, ‘‘इन बोर्ड पर ‘बंदी सिंह’ के चित्रों के अलावा उनको मिली सजा और वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ने गुरु हरकृष्ण साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर कीरतपुर साहिब में अपने संबोधन के दौरान दुनिया भर के सिख समुदाय को ‘बंदी सिंह’ के साथ अन्याय का विरोध करने और बड़े आकार के बोर्ड लगाने का निर्देश दिया था।

शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर सजा पूरी करने के बावजूद विभिन्न जेलों में बंद सिख कैदियों को रिहा करने की मांग की थी।

भाषा संतोष शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments