scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशएसजीपीसी, शिअद ने यूट्यूबर ध्रुव राठी से सिख गुरुओं के एआई दृश्य तत्काल हटाने की मांग की

एसजीपीसी, शिअद ने यूट्यूबर ध्रुव राठी से सिख गुरुओं के एआई दृश्य तत्काल हटाने की मांग की

Text Size:

चंडीगढ़, 19 मई (भाषा) शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सोमवार को यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा सिख गुरुओं को चित्रित करने वाले एआई-निर्मित वीडियो के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें मानव रूप में या फिल्मों में नहीं दिखाया जाना चाहिए।

एसजीपीसी और शिअद ने इस वीडियो को तत्काल हटाने की मांग की है, जिसमें गुरु गोबिंद सिंह और उनके चार बेटों – जिन्हें ‘साहिबजादों’ के नाम से जाना जाता है – के कृत्रिम मेधा (एआई) से बनाए गए दृश्य हैं।

एसजीपीसी और शिअद ने इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, ‘‘इस तरह का चित्रण सिख सिद्धांतों और परंपराओं का उल्लंघन है। सिख धर्म में गुरुओं, साहिबजादों और उनके परिवारों को मानव रूप में या फिल्मों में नहीं दिखाया जा सकता है। इसलिए, इस यूट्यूबर ने सिख धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ काम किया है।’’

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘‘इस तरह के चित्रण सिख मर्यादा का उल्लंघन करते हैं। इससे समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।’’

बादल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, सभी ‘कंटेंट’ निर्माताओं से गुरु साहिबा या सिख इतिहास के बारे में वीडियो बनाते समय अत्यधिक सावधानी और संवेदनशीलता बरतने का आग्रह किया।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments