scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशमुंबई में शैक्षणिक न्यास के प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

मुंबई में शैक्षणिक न्यास के प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

Text Size:

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) एक महिला शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने दक्षिण मुंबई में एक शैक्षणिक न्यास के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अत्याचार के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उक्त मामले के संबंध में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले 32 वर्षीय शिक्षिका ने यहां डोंगरी पुलिस में शैक्षणिक न्यास के अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी, जहां वे काम कर रही थीं।

अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें प्रताड़ित किया।

शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला के शील का अपमान करने का इरादा), 506 (आपराधिक धमकी) 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments