scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के 59 मंडलों में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान

आंध्र प्रदेश के 59 मंडलों में भीषण गर्मी का पूर्वानुमान

Text Size:

अरावती, 20 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने राज्य के 59 मंडलों में बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुर्मानाध ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘59 मंडलों में से श्रीकाकुलम जिले के 15 मंडल हैं, इसके बाद विजयनगरम जिले के 20 और पार्वतीपुरम मान्यम जिले के 14 मंडल हैं। इन जिलों में भीषण गर्मी के आसार हैं।’’

उन्होंने बताया कि अल्लूरी सीतारामराजू जिले के दो मंडल, काकीनाडा जिले के तीन मंडल और पूर्वी गोदावरी जिले के पांच मंडल के भी भीषण गर्मी से प्रभावित होने की संभावना है।

एपीएसडीएमए ने बताया कि बुधवार को नंदयाल जिले के चागलामरी में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य का सबसे अधिक गर्म स्थान रहा और इसके बाद वाईएसआर जिले के अतलुरू और खाजीपेटा में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह प्रकाशम जिले के गोलाविदीपी में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस, कुरनूल जिले में 40.6 डिग्री सेल्सियस, अन्नामय्या जिले के कंबलाकुंटा में 40.2 डिग्री सेल्सियस और अनाकापल्ली जिले के नाथावरम में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments