scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशजम्मू में प्रदर्शन के दौरान कई सफाई कर्मियों को हिरासत में लिया गया

जम्मू में प्रदर्शन के दौरान कई सफाई कर्मियों को हिरासत में लिया गया

Text Size:

जम्मू, 16 अप्रैल (भाषा) जम्मू में कई सफाई कर्मियों को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने यहां सेवा नियमित किए जाने समेत अपनी मांगों के समर्थन में जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं समेत सफाई कर्मी प्रेस क्लब के समीप सिविल सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एकत्रित हुए और उन्होंने मुख्य सड़क की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों के नेता रिंकू गिल समेत 12 से अधिक कर्मियों को पुलिस वाहनों से नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ देर के लिए हिरासत में रखा गया।

गिल ने कहा, ‘‘हमें 28 फरवरी को सिविल सचिवालय में सरकार के साथ हमारी आखिरी बैठक के बाद एक महीने के भीतर लंबित मांगों के पूरे होने का भरोसा था। सरकार केवल झूठे वादे कर रही है लेकिन हम अपनी जायज मांगों के लिए अपने संघर्ष को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं।’’

यूनियन उन कर्मियों की सेवाओं को नियमित करने की मांग कर रही है जिन्हें सात से 13 साल हो गए हैं और साथ ही काम के बेहतर माहौल और सुरक्षा उपकरण की मांग भी कर रही है।

गिल ने कहा, ‘‘हम अपनी जायज मांगों के पूरा होने के लिए 72 घंटे की समयसीमा तय कर रहे हैं, वरना हम सोमवार से अपना संघर्ष तेज करेंगे।’’

भाषा गोला उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments