scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशहरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की अंतिम अरदास में कई नेता शामिल हुए

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की अंतिम अरदास में कई नेता शामिल हुए

Text Size:

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की अंतिम अरदास में रविवार को पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में बड़ी संख्या में नेता और सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

वर्ष 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 52 वर्षीय अधिकारी कुमार ने सात अक्टूबर को यहां सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुद को कथित तौर पर गोली मार ली थी। यह अरदास गुरुद्वारे के दीवान हॉल में आयोजित की गई। कुमार की पत्नी एवं आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, दो बेटियां और उनके (अमनीत) भाई एवं पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमित रतन अरदास में शामिल हुए।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, पंजाब के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका और पूर्व सांसद अशोक तंवर समेत कई नेता इस मौके पर मौजूद थे।

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी मौजूद थे।

राव नरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी का शोक संदेश पढ़ा गया।

वित्त मंत्री चीमा ने कुमार के परिवार के लिए न्याय की मांग की।

चीमा ने कहा, ‘‘21वीं सदी में भी यदि जातिवाद जारी है तो इसका मतलब है कि हमारी व्यवस्था इसके लिए जिम्मेदार है और इसे सुधारे जाने की जरूरत है।’’

पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष संधवान और पूर्व सांसद तंवर ने भी कहा कि इस मामले में न्याय होना चाहिए।

पूरण कुमार ने अपने ‘सुसाइड नोट’ में हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव समेत उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments