कोटा, छह अप्रैल (भाषा) राजस्थान में झालावाड़ जिले के पगारिया पुलिस थानाक्षेत्र में करावन गांव के निकट स्कूल जा रही सात वर्षीय एक बच्ची को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह हुई और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पहली कक्षा की कनिका को दुग-भवानीमंडी राजमार्ग पर ट्रक ने करीब 40 फुट तक घसीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा और लड़की के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए लगभग तीन घंटे तक राजमार्ग बाधित किया। पुलिस ने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।
थाना प्रभारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया गया एवं जाम हटाया गया।
भाषा यश राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.