scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमहिला की शिकायत पर मुंबई के सात पुलिसकर्मियों का तबादला, आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी

महिला की शिकायत पर मुंबई के सात पुलिसकर्मियों का तबादला, आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी

Text Size:

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) पासपोर्ट मामले में कथित लापरवाही के लिए मुंबई के समता नगर थाने से सात कर्मियों के तबादले पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रैंक के एक अधिकारी की रिपोर्ट मंगलवार को आयुक्त संजय पांडे को सौंपी जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समता नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आनंदराव हक्के, निरीक्षक रवींद्र पडवाल, उप निरीक्षक भगत वावरे और कांस्टेबल नीलेश राजापुरे, अंजलि गली, अशोक गावड़े और प्रशांत ठाकरे को रविवार को स्थानीय शस्त्र प्रभाग, नाइगाम में स्थानांतरित कर दिया गया। एक वरिष्ठ नागरिक ने ट्वीट किया कि पासपोर्ट के मामले में उन्हें परेशान किया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

अधिकारी ने कहा कि डीसीपी सोमनाथ घरगे मामले की जांच कर रहे हैं और वह मंगलवार को पांडे को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

महिला ने अपने ट्वीट में कहा था कि समता नगर थाना ने उसका पासपोर्ट आवेदन शहर पुलिस की विशेष शाखा को भेजा था जिसने चेन्नई में उसके खिलाफ एक लंबित मामले के बारे में सवाल उठाया था। यह ट्वीट पांडे को भी संबोधित किया गया था।

महिला ने दावा किया कि मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा उसे दी गई राहत का आदेश दिखाने के बावजूद समता नगर पुलिस उसके पासपोर्ट आवेदन को आगे बढ़ाने में विफल रही। महिला ने यह भी दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बहस और बदसलूकी की।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments