नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के जौहरीपुर एक्सटेंशन में शुक्रवार को एक मकान की छत ढह जाने से एक महिला समेत सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दो लोगों के मलबे नीचे दबे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के एक दल, दिल्ली दमकल विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि एक महिला समेत सात लोगों को मलबे से बाहर निकालने के बाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मजदूर घर की मरम्मत के कार्य में जुटे थे, तभी अचानक घर की पहली मंजिल की छत ढह गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, अपराह्न 12 बजकर करीब दो मिनट पर फोन के जरिये घटना की जानकारी दी गई थी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अब भी जारी है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बाद में एक बयान में कहा, ”मकान लगभग 20 साल पुराना था”।
एमसीडी ने कहा, ”भवन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पाया कि दो मंजिला मकान का आकार लगभग 40 वर्ग गज है। हालांकि, घटना के कारण किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।”
निगम ने कहा, ”पहली मंजिल की छत भारी कबाड़ सामग्री के भंडारण के कारण गिर गई”।
एमसीडी ने कहा कि घटनास्थल से मलबा हटाने के लिए कर्मियों और मशीनरी लगाई गई है।
भाषा फाल्गुनी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.